छुपाना भी अब तो दस्तूर हो गया है, वो दोस्त मेरा कुछ दूर हो गया है। नज़ाकत नज़दीकियाँ तय करती हैं, मगर वो कुछ मगरूर हो गया है। कल के बाद आज भी आए हैं वो ख्वाब में, शायद पर्चा हमारा मंज़ूर हो गया है। उनका ज़िक्र ही अब तो काफ़ी है, वो शख़्स नए शहर में मशहूर हो गया है। यूँ ही तो नहीं वो सो गया जल्दी, कोई क़िस्सा गोया ज़रूर हो गया है। दो बेटियों को ज़हर देने के बाद, ख़ुद को भी लगा ली फाँसी, वो बूढ़ा बाप मुफ़लिसी से मजबूर हो गया है।
Most dangerous is To be filled with dead peace Not to feel agony and bear it all, Leaving home for work And from work return home Most dangerous is the death of our dreams. Most dangerous is that watch Which run on your wrist But stand still for your eyes. Most dangerous is that eye Which sees all but remains frostlike, The eye that forgets to kiss the world with love, The eye lost in the blinding mist of the material world. 'PASH'